बोधगया प्रखंड के अंतर्गत दबंगों के द्वारा ब्रह्मदेव यादव के जमीन को किया गया कब्जा

संवादाता रज़ा सिद्दीकी
गया (संज्ञान न्यूज़) गया जिले के बोधगया प्रखंड के अंतर्गत ग्राम बलुआ थाना बोधगया क्षेत्र के निवासी ब्रह्मदेव यादव का कहना है कि ग्राम भलुआ में हमारे परदादा के नाम से रैयती जमीन थी। जिस का नया सर्वे खतियान गलत बन गया। इसके विरुद्ध में भूमि सुधार कानून के अंतर्गत मुकदमा भी दर्ज किया एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं आयुक्त महोदय द्वारा ब्रह्मदेव यादव के पक्ष में फैसला किया गया। लेकिन ब्रह्मदेव यादव के विरोधी चंद्रमौली प्रसाद गया के न्यायालय में मुकदमा दर्ज किया मुकदमा के दौरान चंद्रमौली प्रसाद विवादित जमीन को मनोज कुमार श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय कपिलदेव प्रसाद, राम आशीष सिंह पिता स्वर्गीय गणेश सिंह, एवं प्रमोद कुमार पिता सहदेव प्रसाद, सभी गेवाल बीघा पुलिस लाइन रोड थाना रामपुर जिला गया के रहने वाले है जो अपनी दबंगई से घर बना रहे हैं।वही पीड़ित ब्रमदेव यादव का आरोप है कि स्थानीय पुलिस बोधगया अंचल बोधगया में कार्यरत आर ओ कर रहे हैं तथा उनके द्वारा बोला जाता है कि मुकदमा के फैसला आने के बाद हम तोड़ देंगे। ब्रह्मदेव यादव ने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी एवं स्थानीय थाना बोधगया के मिलीभगत से यह काम हो रहा है।
