आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की मरम्मत में की जा रही बड़ी धांधली

रंजीत कुमार
गुरुआ।के काज पंचायत के इटवा मे दलित टोला कोटगंज मे पंचायत समिति योजना से आंगनबाड़ी भवन की मर्मती का कार्य कराई जा रही है। उस कार्य में समिति के द्वारा योजना से घिर धांधली की जा रही है।इस संबंध में मिली वहां के ग्रामीण सूत्रों के जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र काफी पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी थी,जिसे मर्मती के लिए पंचायत समिति के योजना के माध्यम से मर्मती का काम चल रही है लेकिन उस काम में सिर्फ और सिर्फ भवन से खिलवाड़ कर उनके द्वारा लीपा पोती का काम किया जा रहा है।इतना ही नहीं लोगो का कहना है की समिति के द्वारा आंगनबाड़ी भवन के छत को छोटी चिप्स से हाप इंच से ढलाई ही रही है वो भी घटिया किस्म के सीमेंट के द्वारा।लोगो ने यह भी बताया की बालू और चिप्स में सीमेंट सिर्फ ना मात्र दिया जा रहा है जिसे ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है
