उर्दू मध्य विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती उर्दू मध्य विद्यालय हमजापुर आमस मे मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाएं एव छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल नीतिगत फैसले लेते थे ,जो जनमानस के हित के लिए होता था और अपने फैसले पर अडिग रहते थे। यही व्यक्तित्व को देख कर महात्मा गांधी ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि से सम्मानित किया था। वे अन्याय को सहन नही करते थे। स्कूलि शिक्षा के समय उन्होंने देखा कि विद्यालय के अध्यापक पुस्तको का व्यापार करते थे और छात्र-छात्राओं को अपने विद्यालय से पुस्तक लेने के लिए बाध्य करते थे।इसका उन्होंने विरोध किये। अध्यापक और छात्रों में संघर्ष हो गया लेकिन अंततः विजय पटेल साहब को ही हुआ । मरणोपरांत भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया। ऐसे महान व्यक्तित्व को मैं नमन करता हूं।
