कटान की चपेट से कैरातीपुरवा गॉव को बचाने को प्रशासन ने शुरू किए प्रयास


धर्मेश शुक्ल/स्पर्श सिन्हा की खास रिपोर्ट
बाढ़ खंड ने ट्री-स्पर्स डालकर शुरू कराया आपातकालीन कटान निरोधी कार्य
लखीमपुर खीरी 29 अक्टूबर। खीरी जिले की सुदूरवर्ती तहसील धौराहरा के कैरातीपुरवा गांव में कटान की सूचना पर प्रशासन हरकत में आ गया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश पर खीरी ज़िले में बाढ़ग्रस्त गांवो को कटान से बचाने, प्रभावितों तक राहत पहुंचाने में प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। बाढ़ एवं कटान का दंश झेलने वाले इलाकों में प्रशासन न केवल भ्रमणसील है बल्कि हर संभव राहत पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।


धौराहरा तहसील के ग्राम कैरातीपुरवा गॉव कटान की चपेट में ना आए, इसके लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के बाढ़खंड के अभियंताओं ने स्थानीय प्रशासन से न केवल मंथन किया बल्कि तत्काल ट्री स्पर्स डालकर आपातकालीन कटान निरोधी कार्य भी शुरू कराया। वही प्रशासनिक अमला व बाढ़ डिवीजन के अभियंता मुस्तैद रहकर हर गतिविधि पर पूरी नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा कि गांव को कटान से बचाया जा सके।