ब्रेकिंग न्यूज बाढ़ आपदा राहत बंटवारे में हो रही धांधली

संज्ञान दृष्टि राकेश कुमार
बहराइच जिले के मिहींपुरवा ब्लॉक के अंतर्गत भगड़िया ग्राम सभा में आज बाढ़ राहत सामग्री बट रही थी जिसमें कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताई कि जिनके घरों में पानी घुसा है उन्हें बाढ़ राहत सामग्री नहीं मिल रहा है और जिनके घरों में पानी नहीं घुसा उन्हें राहत सामग्री मिल रहा है जब ग्रामीणो ने अधिकारियों से पुछने की कोशिश की तो अधिकारीयों ने पुलिस को बुलाने की धमकी दे रहे थे और जब हमने बात करने की कोशिश की तो हमारे सवालों से बचते नजर आए बाढ़ राहत सामग्री बंटवाने लेखपाल-सतीश कुमार दीक्षित और कानूनगो आए थे हमने लेखपाल से बात करने की कोशिश की तो लेखपाल बचते नजर आए तब ग्रामीणो ने हमसे बात की उनसे बात करने के बाद हमे यह पता चला कि जब भगड़िया गांव में बाढ़ का पानी लगा था! तो कोई भी अधिकारी मौके पर जांच करने नहीं आएं और ना ही कोई निरीक्षण किया गया बाढ़ राहत लाभ सुचि अधिकारी ने बिना जांच के ही बना दिया जिससे ग्रामीण काफी नाराज़ दिखे ! और बाढ़ का पानी 400 सौ घरों में घुसा है जबकि अधिकारीयों ने 200सौ राहत पैकेज ही बांटने लाएं ऐसी धांधली क्यों






