“राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर हाफ मैराथन 05 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन-

मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) अखंड भारत के शिल्पकार लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर आज दिनाँक 31 अक्टूबर 2022 को पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन आयोजित हाफ मैराथन (05 किलोमीटर दौड़) प्रतियोगिता को अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । प्रतियोगिता में जनपद के समस्त थाना इकाई शाखाओं में नियुक्त महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा यह प्रतियोगिता पुलिस कार्यालय से प्रारम्भ होकर शहर के राजघाट पर समाप्त हुयी । हाफ मैराथन प्रतियोगिता में विजयी क्रमशः आरक्षी 1-अमर सिंह थाना सलोन, 2-रवि कुमार थाना सरेनी, 3-हिमान्शु राजपूत थाना हरचन्दपुर, महिला आरक्षी 1-सलोनी मौर्या थाना महराजगंज, 2-अकाक्षा देवी थाना नसीराबाद, 3-प्रियंका वशिष्ट थाना कोतवाली नगर सहित कुल 06 प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी महराजगंज रामकिशोर सिंह, क्षेत्राधिकारी अरूण सिंह नौहार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राघवन सिंह, प्रभारी यातायात आशितोष त्रिपाठी व महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।






