शकरदास नवादा पंचायत के मुखिया ने छठ व्रतियों के बीच बांटी छठ पूजा सामग्री

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) लोक आस्था के महान पर्व छठ में शकरदास नवादा पंचायत के मुखिया की आस्था इस प्रकार है कि वह प्रति वर्ष अपने पंचायत के प्रत्येक गांव के छठव्रतियों के बीच सुप, नारियल, फल, धूप, अगरबत्ती और अन्य पूजन सामग्री वितरित किये शकरदास नवादा के मुखिया मुन्ना सिंह ने बताया कि छठ पर्व में सभी श्रद्धालु सूर्य की उपासना करते है ऐसे शुभ दिन धरती के रचयिता। जिन की रोशनी से धरती जगमगाती है जिनके प्रकाश पर आज हमलोग आश्रित है। उन्हीं के उपासना को मानते हुए आज छठ व्रतियों के लिए एवं उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए छठ व्रतियों में उपयोग होने वाले सामग्री का वितरण किए है।इस मौके पर आनंद देव सिंह,शिव बच्चन सिंह, बसंत नारायण सिंह,कमलेश सिंह,रामपरवेश सिंह आदि मौजूद थे।



