स्नातक वोटर जागरुकता एवं वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ने का चला अभियान

संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान दृष्टि) आज दिनांक 30/10/2022 को इंडियन सेवा संगठन के द्वारा अलीगंज रोड-15 में गया स्नातक वोटर जागरुकता और वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ने का अभियान चलाया गया ।
ये अभियान इंडियन सेवा संगठन के द्वारा पूरे गया और अन्य जिलों मे चलाया जा रहा है इस चुनाव के प्रति लोगो का जागरुकता काफी कम है जिसके वजह से लोगो का वोटर लिस्ट मे नाम कम जुड़ा हुआ है संगठन पूरी कोशिश कर रही है की काफी संख्या मे लोग जुड़े इसके लिए संगठन कैंप और डोर टू डोर अभियान भी चला रही है ।
ताकि लोग अपना अधिकार को जाने है वोट करे ।
इस अभियान मे चाँद बादशाह, चाँद अली, तारिक सलाम, अब्दुल्लाह सलाम, दानिश, समसाद,फ़ैज़ अहमद, आसिफ, गुड्डू, वसीम रज़ा, सिकंदर, काशिफ, मुमताज अहमद रज़ा और अन्य लोग उपस्थित रहे।