अवैध वसूली कर सत्ता पक्ष को बदनाम कर रहा होमगार्ड शत्रोहन अवस्थी

अगर चलाई खबर तो जान से मरवा देगे उससे बचोगे तो फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा देगे!
मनोज वर्मा/ धर्मेश शुक्ला
लखीमपुर-खीरी।पीआरवी के जवानों की दबंगई सत्ता पक्ष का समर्थन पा गांठ रहे हैं रौब मैं किसी से नहीं डरता बल्कि अधिकारी मुझसे खुद डरते यह कहना है होमगार्ड शत्रोहन अवस्थी का जिसकी सह पर सिपाही विकास कुमार बेखौफ होकर कर रहे हैं अवैध वसूली बताते चलें पी आर बी यूपी 32 dg 3229 गाड़ी से भंसडिया क्रासिंग के पास होमगार्ड शत्रोहन अवस्थी व सिपाही विकास कुमार ओवर लोड कोई भी गाड़ी में कुछ सामान हो चेक कर रुपए लेते हैं जिसका वहां पर एक पत्रकार ने रुपए लेते हुए वीडियो बना लिया शत्रोहन अवस्थी बोला जो कुछ करना हो कर लो मेरा कुछ नहीं कर पाएगा तु होमगार्ड समझ हल्के में मत लेना मैं रुपए लेता हूं लेता रहुगा देखते हैं मेरा क्या कर लोगे सूत्रों ने बताया कि इस होमगार्ड का मकान पंडित दीनदयाल के पास मे है और भंसडिया क्रासिंग पर डियूटी करता है होमगार्ड का खुले तौर पर कहना है कि अगर वीडियो चलाओगे तो जान से मार देगे अगर बच गए तो फर्जी मुकदमे में जेल भिजवा देगे पत्रकार हो तुमको तो पता होगा कि पुलिस किस तरीक़े से रस्सी का सांप बना देती हैं ।
क्या कहते है जिम्मेदार कमांडेंट महोदय!
इस संबंध में जब कमांडेंट महोदय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक लिखित प्रार्थना पत्र हमको दे दो और वीडियो भी हमको भेज दो होमगार्ड पर कार्यवाही की जाएगी देखते हैं सत्ता पक्ष का पावर वाले होमगार्ड शत्रोहन अवस्थी के विरुद्ध विभागीय अधिकारी कारवाई की हिम्मत जुटा पाएंगे की इसी तरह इसे रिश्वत लेने की छुट दे दी जाएगी।