मतदान दिवस पर सूचनाओं के प्रेषण के लिए कलेक्ट्रेट में बना कण्ट्रोल रूम, डीएम ने दो शिफ्टों ने लगाई ड्यूटी

0

लखीमपुर खीरी 01 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि खीरी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139-गोला गोकरननाथ के उप निर्वाचन-2022 का मतदान 03 नवंबर एवं मतगणना 06 नवंबर को नियत हैं। मतदान दिवस हेतु समस्त सूचनाओं के प्रेषण के लिए कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया है। जिसका टेलीफोन नं०-05872-252822 (मो.नं०-8932050137) एवं ईवीएम, वीवी पैट के वाहनों की ट्रैकिंग/शिकायत के लिए टेलीफोन नं0-05872-299019 (मो.नं.- 8726750140) स्थापित किया गया है। कण्ट्रोल रूम के संचालन हेतु अधिकारियों को नोडल/सहायक नोडल अधिकारी नामित करते हुए दो शिफ्टों में उनकी ड्यूटी लगाई गई है।

मतदान दिवस के दिन प्रथम पाली (प्रातः 05 बजे से दोपहर 01 बजे तक) प्रभारी अधिकारी परियोजना निदेशक (डीआरडीए) केके पांडेय (9454465382) संबद्ध अधिकारी जिला प्रशिक्षण अधिकारी राजकिशोर (8765957386), सहायक अभियंता (डीआरडीए) संतोष कुमार (7838142090), जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी (9415266880) मय स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई। द्वितीय पाली : (दोपहर 01 बजे से रात्रि 09 बजे तक) प्रभारी अधिकारी डीडीओ अरविंद कुमार (9454465383), संबंद्ध अधिकारी डीपीओ सुनील श्रीवास्तव (9454948744), डीएसडब्लूओ सुधांशु शेखर (9532349624), जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी वीरपाल (8127779190) मय स्टाफ की ड्यूटी लगाई है।

गोला तहसील में भी चलेगा कंट्रोल रूम, एसडीएम न्यायिक बने कंट्रोल रूम प्रभारी
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मतदान दिवस के दिन तहसील गोला गोकरननाथ में भी कंट्रोल रूम संचालित होगा, जिसमें प्रभारी अधिकारी उप जिलाधिकारी (न्यायिक) राजीव कुमार निगम (7037976990) सहित अन्य संपर्क सूत्र आरओ- 9454416569, एआरओ- 9454416575, एआरओ-7060386030) है।

डीएम ने कंट्रोल रूम ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/ संबंद्ध कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपरोक्तानुसार दिए गए दायित्वों का निर्वहन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे और ससमय सूचना प्राप्त कर संबंधित को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: