दुसरे चरण का बाढ़ राहत पैकेज बांटना हुआ सम्पन्न।राकेश कुमार संज्ञान न्यूज़ बहराइच


बहराइच जिले के मिहींपुरवा वि.ख. के अंतर्गत भगड़िया ग्राम सभा में आज दुसरे चरण का बाढ़ राहत पैकेज बांटना हुआ सम्पन्न और ये राहत पैकेज बांटने का कार्यक्रम इस ग्राम सभा से 15 किलोमीटर दूर स्थित सरयु बैराज पर किया गया लोगों को उस स्थान में जाने में थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि राहत पैकेज मिलने के बाद उनके चेहरों में खुशी की लहर दौड़ गई जबकि कुछ लोगों को अभी नहीं मिला और वो लोग थोड़ा नाराजगी जताई फिर वहां मौजूद अधिकारियों ने उन लोगों को बताया आप लोग निराश मत हो जिन लोगों को नहीं मिला है उन्हें अगले चरण में मुहैया कराई जाएगी जिसमें अधिकारी लेखपाल सतीश कुमार दीक्षित और ग्राम प्रधान राजू मौजुद रहें