थाना खीरी पुलिस द्वारा 2.50 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद कर 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में अवैध शराब, मादक पदार्थों की ब्रिकी व परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना खीरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1. मो0 अफजल पुत्र मो0 असलम नि0 मो0 डीहपुर कस्बा व थाना खीरी 2. मो0 वशी उर्फ अन्नू पुत्र मो0 हनीफ नि0 मो0 सैय्यदबाडा कस्बा खीरी थाना व जिला खीरी को मो0 पट्टीरामदास कस्बा खीरी से 02 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना खीरी पर एऩडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। विवरण निम्नवत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1.मो0 अफजल पुत्र मो0 असलम नि0 मो0 डीहपुर कस्बा खीरी थाना व जिला खीरीसंबंधित मु0अ0सं0 534/2022 धारा 8/15 N.D.P.S. Act
- मो0 वशी उर्फ अन्नू पुत्र मो0 हनीफ नि0 मो0 सैय्यदबाडा कस्बा खीरी थाना व जिला खीरी सम्बंधित मु0अ0सं0 535/2022 धारा 8/15 N.D.P.S. Act ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
- मु0अ0सं0 534/2022 धारा 8/15 N.D.P.S. Act थाना खीरी जिला खीरी
2.मु0अ0सं0 535/2022 धारा 8/15 N.D.P.S. Act थाना खीरी जिला खीरी
बरामदगी
मु0अ0सं0 534/2022 धारा 8/15 N.D.P.S. Act थाना खीरी जिला खीरी से संबंधित एक पुलिन्दा में 1.250 ग्राम डोडा
मु0अ0सं0 535/2022 धारा 8/15 N.D.P.S. Act थाना खीरी जिला खीरीएक पुलिन्दा में 1.250 ग्राम डोडा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
- उ0नि0 प्रेमचन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कस्बा खीरी थाना व जिला खीरी।
- हे0का0 विश्वनाथ मिश्र थाना व जिला खीरी
- का0 अंकित सिंह चौहान थाना व जिला खीरी