स्नातक अपने अधिकार को समझे, 07 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन जरूर जमा करें _ मिठू

0

संवादाता रज़ा सिद्दीक़ी गया (संज्ञान न्यूज़) 02, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, बक्सर जिला के स्नातकों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु 01 अक्टूबर 2022 से आवेदन लिया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 07 नवम्बर 2022 है, यानी अब केवल 04 ही समय बचा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, डा हमीद हुसैन, जमीर शहीदी, मो असरफ इमाम, राम सेवक कुशवाहा, जगदीश प्रसाद यादव, श्रवण पासवान, कमलेश चंद्रवंशी आदि ने कहा कि गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता बनने हेतु आवेदन देने का समय केवल चार ही दिन बच रहा है, तथा अभी तक 10% भी स्नातक आवेदन नहीं दिए है, जो लोकतंत्र एवम् इंटिलेक्चुअल वोटर के लिए तौहीनी की बात है। नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी विगत 34 दिनों से " जागे और जगाएं, स्नातक मतदाता बने और बनवाएं " के नारो को बुलंद करते हुए आठ जिला के सभी 110 प्रखंडों, जिला मुख्यालयों में स्नातक जोड़ो अभियान चला कर आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराने का काम कर रही है, परंतु फॉर्म के साथ फोटो, आधार, वोटर कार्ड, स्नातक का गेस्टेड से अटेस्ट प्रमाण पत्र या अंक पत्र के साथ अपने विधानसभा अंतर्गत प्रखंड कार्यालयों में जमा करने में शिथिलता न बरते, बल्कि अपने अधिकार को समझे, तथा सभी कामों को छोड़ समय निकल कर मतदाता बनने हेतु आवेदन जरूर दें। नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मगध प्रमंडल आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मिल कर फॉर्म जमा करने की तिथि कम से कम पंद्रह दिन और बढ़ाने की मांग हेतु ज्ञापन मुख्य चुनाव आयुक्त, बिहार चुनाव आयोग के नाम दिया है, परंतु अभी तक चुनाव आयोग द्वारा तिथि बढ़ाने का आदेश निर्गत नही हुआ है।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading