राष्ट्रीय आविष्कार अभियान : डीएम ने किया जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ।

0

स्पर्श सिन्हा/ मनोज वर्मा

डीएम ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन, बच्चों का बढ़ाया हौसला

समापन समारोह : विजेताओं को सीडीओ ने किया पुरस्कृत, बाटे पुरस्कार

लखीमपुर खीरी 05 नवंबर। शनिवार को नगर क्षेत्र संविलियन विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम 2022-23 के तहत परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का दीप जलाकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के उपरांत सभी बच्चों, उनके शिक्षकों, एवम समस्त बेसिक शिक्षा विभाग परिवार को शुभकामनाएं दी कि विज्ञान आधारित ऐसे कार्यक्रम बच्चों में विज्ञान की वास्तविक समझ का विकास करेंगे और यहीं से भविष्य के वैज्ञानिक बनेंगे।

डीएम ने बच्चों से कहा वे अपना लक्ष्य अवश्य बनाएं उसके लिए कडी मेहतन करें। इससे न केवल आपको लक्ष्य हासिल होगा बल्कि सफलता आपके कदम चूमेगी। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक होता है व उनकी समझ वैज्ञानिक होती है तथा उनमें प्रश्न पूछने की जिज्ञासा व तर्क क्षमता विकसित होती है।

बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि विकास क्षेत्रों से प्रतियोगिता के चयनित 104 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं ने जनपद स्तर पर अपने विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए। जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक के तौर पर प्रवक्ता डाएट अतुल मिश्रा, जीआईसी के प्रवक्ता सैयद मोहम्मद एवम श्रीमती निकत परवीन प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने उपस्थित रहकर बच्चों के मॉडलों का मूल्यांकन किया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाइट प्राचार्य जेपी मिश्रा जी की मौजूदगी रही।

सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने जनपद स्थल पर 10 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और कहा कि बच्चों में विज्ञान की अवधारणा का विकास कर रहे शिक्षक शिक्षिकाऐं बधाई के पात्र हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में विज्ञान की प्रायोगिक समझ विकसित होगी। बीएसए डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने समस्त अतिथियों, शिक्षकों, बच्चों एवम आयोजन समिति को सुंदर कार्यक्रम के आयोजन की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

परिणाम- 10 उत्कृष्ट छात्र/छात्राएं
अवशेष कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय जगसड़ नकहा, रचित वर्मा संविलियन विद्यालय रवही मुबारकपुर नकहा, हर्षित मिश्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर घुंसी कुंभी, महिमा कठेरिया संविलियन विद्यालय सुखबसा पसगवा, समर वर्मा संविलियन विद्यालय कवरपुर मोहम्मदी, सरस्वती संविलियन विद्यालय छाउछ लखीमपुर, आदर्श कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय अमकोटवा नकहा, अनुराग उच्च प्राथमिक विद्यालय बनवीरपुर निघासन, पलक देवी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मितौली, साक्षी गुप्ता उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांडा फूलबेहड़।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: