स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने जानी ध्वस्तीकरण की प्रगति, दिए मेडिकल कॉलेज निर्माण में तेजी के निर्देश

0

अनिल श्रीवास्तव

लखीमपुर खीरी ( संज्ञान न्यूज)। शुक्रवार की दोपहर अचानक जिला अस्पताल के ध्वस्तीकरण, मेडिकल कॉलेज के निर्माण की अद्यतन प्रगति जानने के उद्देश्य से डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण कर जिला अस्पताल के ध्वस्तीकरण की प्रगति जानी, कांटेक्टर से अपेक्षा की कि कार्य में तेजी लाते हुए समयबद्ध रूप से ध्वस्तीकरण के कार्य को पूरा कराए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ब्लॉकों में तुरंत काम शुरू होना है वहां से मलबा हटवाकर तत्काल खाली कराए। सीएमएस डॉ हर्षवर्धन को चिकित्सालय परिसर में लगे सोलर पैनल व हाईमास्क लाइट को निकलवा कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। डाक अधीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सालय परिसर में स्थापित डाक विभाग की पत्र पेटिका को अन्यत्र शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर में संचालित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के सभी सामानों की शिफ्टिंग हो गई। वह पूरी तरह से खाली मिला। वही जिला होम्योपैथिक अधिकारी कार्यालय की शिफ्टिंग मौके पर होती मिली, होम्योपैथिक अधिकारी ने बताया कि 02 घंटे के भीतर शिफ्टिंग पूरी कर ली जाएगी। इस दौरान डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के ब्लॉक ए, बी व सी में यथाशीघ्र काम शुरू कराने के निर्देश दिए। स्थलीय निरीक्षण के दौरान चतुर्थ श्रेणी के आवास बंद मिले, जिस पर डीएम ने निर्देश दिए कि इन आवासों को तत्काल खाली कराए, जहां बाधा उत्पन्न हो वहां चेतावनी निर्गत करते हुए तत्काल खाली कराए, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी।

डीएम ने कहा कि सीएमएस निर्माण कार्य में आ रहे किसी भी अवरोध पर प्रशासन का मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए उसे दूर कराते हुए तेजी लाएं। यह शासन की महत्वाकांक्षी एवं शीर्ष प्राथमिकताओं में है। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading