दिल दहला देने वाला हादसा चक्रधरपुर रेल मंडल के दो ट्रेन चालक की ट्रेन से कटकर में हुई मौत


राजखरसावां:चक्रधरपुर रेल मंडल राजखरसावां में दो ट्रेन चालक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक के नाम (group D) के सहाना और मोहम्मद अख्तर आलम बताया जा रहा है या घटना राजखरसावां की है घटना की जानकारी पाते ही सभी कर्मचारी घटनास्थल की ओर दौड़े इस घटना से पूरे रेल कर्मचारियों मे शोक की लहर छा गई घटना के बारे में बताया गया कि सुबह दोनों चालक ट्रेन से उतर कर ट्रेन के इंजन बदलने का काम कर रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही मुंबई हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन दोनों चालकों को अपनी चपेट में ले लिया दोनों चालकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्तृत जांच की कार्यवाही की जा रही है



