सेल्फ इस्टीम किशोरों के आत्मसम्मान को बढ़ाने एवं जीवन कौशल को निखारने में सहायक होगा:- डॉ० मुस्तफा।

0

सेल्फ इस्टीम किशोरों के आत्मसम्मान को बढ़ाने एवं जीवन कौशल को निखारने में सहायक होगा:- डॉ० मुस्तफा
——————
संवादता रज़ा सिद्दीक़ी
——————
गया (संज्ञान न्यूज़) गया जिले के अतरी प्रखण्ड स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय self Esteem based life skills प्रोग्राम फ़ॉर एडोलसेंट गर्ल्स एंड बॉयज कार्यक्रम का शनिवार को समापन हुआ।इस प्रशिक्षण में मोहड़ा एवं मानपुर प्रखण्ड अन्तर्गत संचालित मध्य विधालय से एक-एक शिक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अंतिम दिन प्रशिक्षक के द्वारा सभी प्रतिभागियों से फीड बैक प्राप्त किया गया।*मौके पर प्रशिक्षक ड़ॉ० सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा कि सेल्फ इस्टीम प्रोग्राम किशोरों के आत्मसम्मान को बढ़ाने एवं जीवन कौशल को निखारने में मददगार होगा।मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में बताई गई बातों को सभी शिक्षक अपने जीवन मे उतारने के साथ साथ सभी मध्य विद्यालय में इसे लागू करेंगे। ताकि वर्ग 6 से 8 के बच्चों के अंदर सेल्फ स्टीम को बढ़ावा दिया जा सके और उनके जीवन कौशल को निखार कर उन्हें आगे बढ़ने में मदद हो सके।डॉ० सैयद मुस्तफा कमाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में जेंडर एवं रूढ़िवादिता पर भी चर्चा की गयी है।उन्होंने कहा कि हमारा आत्म-सम्मान (self-esteem) हमारी यंग एज के दौरान हमारे अंदर तैयार होता है। आमतौर पर अपनी फ़ैमिली, फ्रेंड्स और सोसाइटी के द्वारा लगातार आलोचनाएँ मिलना, आत्म-मूल्य की हमारी भावनाओं से दूर कर देता है।हमारी लो-सेल्फ एस्टीम, हमारे अंदर किसी भी छोटे से फैसले को लेने के सेल्फ-कॉन्फ़िडेंस को कम कर देता है।जिसको लेकर इस कार्यक्रम को तैयार किया गया है।डॉ० सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में किशोरावस्था में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर भी गौर करते हुए बच्चों को उससे उबारने के लिए मॉडल तैयार किया गया है सेल्फ स्टीम बेस्ट लाइफ स्किलस प्रोग्राम का उद्देश्य किशोरों में उनके प्रति आत्मविश्वास आत्मसम्मान और विज्ञापन के दुष्प्रचार के बारे में उनकी समझ को विकसित करना है।मौके पर प्रशिक्षक रणजीत कुमार और पवनजय कुमार सिंह ने सेल्फ स्टीम एवं किशोरों के सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की।

About Author

Leave a Reply

Discover more from Sangyan News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading