आंगनबाड़ी केंद्र कोयिरिबिघा के (महादलित टोला) कोलनि पर पोषक राशि वितरण में किया गया घोर धांधली।

0

आंगनबाड़ी केंद्र कोयिरिबिघा के (महादलित टोला) कोलनि पर पोषक राशि वितरण में किया गया घोर धांधली

रंजीत कुमार

गुरुआ। गया (संज्ञान न्यूज)के मंडा पंचायत के कोयरीबीघा के कोलनी (महादलित टोला) में संचालित सेंटर कोड 36 की इस केंद्र में कुल 30 बच्चे पढ़ते है लेकिन केंद्र की सहायिका के द्वारा 35 बच्चो को पोशाक राशि बाटी गई है। आखिर पांच बच्चो का ज्यादा पोशाक राशि कैसे आई ,जबकि इनके द्वारा इतना ही बच्चो की पोषाहार से लेकर कई अन्य मामले में कटौती की जाति है। यही नहीं कोई कोई घर से दो दो बच्चे पढ़ने आते हैं।इन सभी बच्चो के अभिभावक से रजिस्टर में हस्ताक्षर करा करके एक बच्चा का पोशाक का पैसा ले लिया गया है।ग्रामीणों ने जब इस बात को उनसे इस विषय में जानना चाहा की आखिर कर एक बच्चा का पैसा वापस आप क्यों ले रहे हैं।तो उनके द्वारा बताया गया की एक घर से अगर तीन बच्चे भी पढ़ने आएंगे तो भी उस घर का एक ही बच्चा का लाभ दिया जाएगा।इस बात को लेकर वहां के ग्रामीणों में उनके प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है।वही दूसरी ओर उस आंगनबाड़ी केंद्र में 30 बच्चे पढ़ते हैं जिन सभी को खाने के लिए एक किलो चावल एवं आधा किला दाल सहायिका को बनाने के लिए दी जाती है।इसे साफ अंदाजा लगाई जा सकती है की इनके द्वारा केंद्र में कितनी अनियमितता बरती जा रही है

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: