एटा – एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देशन में कि गई गिरफ्तारी


संवाददाता मोहम्मद आसिफ
एटा (संज्ञान न्यूज़) एटा – थाना कोतवाली नगर इलाके में एटीएम को काटकर केश चोरी के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार और पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस ने साढ़े सात लाख रुपये भी किये है बरामद, एटीएम से केश चोरी के मामले में पुलिस पहले हि तीन आरोपियों को कर चुकी थी गिरफ्तार और एसएसपी उदय शंकर सिंह द्वारा बताई गई सारी जानकारी एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस हिरासत में आए शहजाद पहले से 6 और एटीएम से कर चुका है केश चोरी अमरपाल,शहजाद और वीरेश कि मुलाकात मुरेना जेल में हुई थी मुरेना जेल में गई मुलाकात के बाद से हि तीनो ने बनाया था गिरोह और आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस से शहजाद और महिला आरोपी को किया गिरफ्तार एसएसपी उदय शंकर सिंह द्वारा बताया गया कि शहजाद पैशे से बिल्डर था और उसने एटीएम काटने कि ट्रेनिंग अपने गाँव के खुर्शीद और आमिर से ली थी और शहजाद एटीएम काटते समय गैस कटर का प्रयोग करता था और नोटों को आग से बचाने के लिए मानपाल डालता था पानी शहजाद कि गिरफ्तारी में अहम भूमिका इन्स्पेक्टर विनोद कुमार यादव एसआइ विपिन भाटी व उनकी टीम कि रही । एटा कोतवाली नगर पुलिस टीम कोतवाली नगर प्रभारी डॉ सुधीर कुमार सिंह, पतियाली गेट चोकि प्रभारी रितेश ठाकुर, गोदाम चोकि प्रभरी राजेश, चोहान कृष्ण, गोपाल राहुल लोर, जयवीर सिंह, नीरज, कुमार शालू, रानी नीलम मावि । एटा स्वात टीम / सर्विलांस सेल टीम / साइबर टीम – प्रभारी स्वात टीम शांभूनाथ सिंह निरीक्षक विनोद कुमार यादव उप निरीक्षक विपिन कुमार भाटी अमित कुमार शर्मा सगीर खान जितेन्द्र कुमार मनोज कुमार विवेक गौरव शशि पाल , ।