प्रार्थी ने अपनी पत्नी के नाम कराया बैनामा दबंग विपक्षी लोग खेत में बोई सरसों की फसल जोत कर रहे कब्जा

मनोज वर्मा (ब्यूरो चीफ)

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) लखीमपुर खीरी निवासी लाखून थाना ईसानगर जिला खीरी का निवासी है प्रार्थी रामजीवन की पत्नी के नाम दर्ज खतौनी श्यामा देवी के नाम इंद्राज हे जिस पर प्रार्थी की सरसों की फसल बोई हुई थी विपक्षी दिनेश; प्रमोद पुत्र गढ़ रामाश्रय निवासी ग्राम पुरवा राजापुर जिला खीरीमें जबरन दिनांक 18 नवंबर 2022 को समय प्रातः 10:00 बजे रामजीवन के खेत में बोई सरसों की फसल जबरन जोत डाली प्रार्थी को गंदी गंदी गालियां व जान से मारने की धमकी दी विपक्षी के द्वारा ₹20000 की मांग की जा रही है खेत को लेकर श्यामा देवी पति रामजीवन उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुका है किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रार्थी व उनकी पत्नी घबराए हुए हैं इसलिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: