ज़ाहिद हेल्थ केयर फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क चश्मे किया गया वितरण मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने का भी किया गया वादा

संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) ज़ाहिद हेल्थ केयर फाउंडेशन ने 5 और 6 नवंबर को गया में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया था। जिसको लेकर ज़ाहिद हेल्थ केयर फाउंडेशन ने 27 नवंबर को कार्यालय स्थान पर 215 रोगियों को निर्धारित चश्मे का नि:शुल्क वितरण किया। इस कार्यक्रम को डॉ फिरोज आलम (कोलकाता), एमडी शमीम खान (बर्नपुर, पश्चिम बंगाल), कहकशां नाहिद (एम्स, नई दिल्ली), डॉ जीशान नाहिद (अलीगढ़) का समर्थन प्राप्त था। 100 मोतियाबिंद सर्जरी के लिए पंजीकरण 25 दिसंबर से शुरू होगा और 26 जनवरी 2023 से मरीजों की मोतियाबिंद सर्जरी की जाएगी। ज़ाहिद हेल्थ केयर फाउंडेशन के सचिव इरशाद अहमद ने कहा, “हम दृढ़ता से मानते हैं कि यह हमारा कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हम जिस समाज में रहते हैं, उसके बदले में हम अपने दैनिक जीवन में इससे प्राप्त होने वाली कई चीजों को वापस दें।” और वंचितों की सेवा करने की मेरी टीम की खोज हमें पूर्ण समर्पण, ईमानदारी और ईमानदारी के साथ काम करने की ताकत देती है। हम अपनी इस छोटी सी पहल के साथ एक उज्जवल भारत देखने का सपना देखते हैं और जानते हैं कि हमारे सपने जल्द ही फल देंगे।”
