कोरोना ने दिया दस्तक, दुनिया सहमी, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की बस स्टेशनो पर होने लगी जांच।


धर्मेश शुक्ल (क्राइम ब्यूरो)
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) आपको बताते चलें कोरोना ने दुनिया में एक बार फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, चीन में बढ़ते हुए मौत के आंकड़े को देखकर दुनिया सहम रही है, चीन अपने ही बिछाए जाल में कुछ इस कदर उलझ चुका है कि मरने वालों का ठिकाना नहीं है लाशों को दफन करने की जगह नहीं है दिन रात शवदाह किए जा रहे हैं, टेस्टिंग किट, दवाइयां सब कुछ ब्लैक में मिल रहा है।
इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत में इस नए वैरीएंट को रोकने की कवायद तेजी से शुरू हो चुकी है, भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी इस पर आपातकाल मीटिंग कर चुके हैं तथा सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री अपने-अपने प्रदेशों में समीक्षा बैठक कर रहे हैं, विदेश से आने वाले व्यक्तियों की कोरोना टेस्टिंग, तथा भारत में अलग-अलग राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मार्लों आदि जगहों पर टेस्टिंग शुरू हो चुकी है ताकि कोरोना के इस नए वैरिएंट कि बढ़ती हुई चैन को रोका जा सके, और देश का हर व्यक्ति सुरक्षित हो सके।
आइए हम सब मिलकर दृढ़ निश्चय करें हम सबको मिलकर साथ में आना है कोरोना को हराना है ।



