शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, मनाया गया स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस।

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर, मनाया गया स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस

शैलेन्द्र गुप्ता

रायबरेली (संज्ञान न्यूज़ ) उ०प्र० उद्योग व्यापार मंडल मिश्रागुट रायबरेली द्वारा डिग्री कालेज चौराहा स्थित शहीद चौक पर व्यापारी समाज के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद व्यापारियों के नमन के साथ व्यापारी समाज के मसीहा स्व० श्याम बिहारी मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे मनाया गया स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस!
मिश्रागुट व्यापार मंडल जिलाअध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने बताया कि 24दिसंबर1973 को व्यापार मंडल स्थापना के पश्चात से अब तक कुल 14 व्यापारियों ने व्यापारी समाज के अपने प्राणों का बलिदान दिया है जिनमे सर्व प्रथम 1979 को लखनऊ में पुलिस के साथ हुवे संघर्ष में  हरीश चंद्र अग्रवाल ने प्राणों की आहुति दी, तत्पश्चात हरिशंकर अग्रवाल, नित्यानंद कौशिक, अशोक कुमार खंडेलवाल, शिव सिंह, लवकेश ओमर, मुन्ने मियां, अशोक राव, कमल जैन, रमेश बिंदल, अजय गुप्ता, अमित गुप्ता, राकेश पवार व 2003 में गोपाल पोद्दार ने व्यापारी हितों के संघर्ष में अपने प्राण निछावर किये।
उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल सभी ज्ञात-अज्ञात व्यापारी शहीदों को नमन करता है।
द्विवेदी ने कहा की व्यापार मंडल के संथापक अध्यक्ष लाला विशम्भर दयाल अग्रवाल व व्यापारी समाज को स्वावलंबन का मार्ग दिखाने वाले पं. श्याम बिहारी मिश्र सदैव स्मृतियों में रहेंगे, उनके अतुलनीय योगदान को विस्मृत नही किया जा सकता।
उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल स्थापना दिवस एवं स्वर्ण जयंती वर्ष प्रदेश के प्रत्येक जनपद के साथ रायबरेली में जगतपुर, बाबूगंज, शिवगढ़, विश्वनाथ गंज, छिवलहा आदि बाजारों में शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे मनाया गया।
इस अवसर पर विधिक सलाहकार शम्भू रतन बाजपेयी, जिला महामंत्री मुशर्रफ खान, महिला अध्यक्ष प्रियंका कक्कड़, महामंत्री अल्का कुमार, प्रिया शुक्ला, चाहत कक्कड़, सारिका शुक्ला, अनामिका शुक्ला, अनिल बाजपेयी, केशव गुप्ता, मनोज अग्निहोत्री, राघवेंद्र शुक्ला, मनोज पाठक, पंकज रस्तोगी, अमनदीप सिंह बग्गा, दिलदार राईनी, मोहम्मद अहमद, राजू खान, बाबू शुक्ला, अशोक कुमार आदि व्यापारियों ने सहभागिता की।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: