नए साल के जश्न पे हैंगओवर नाइट्स पार्टी का दिल्ली शहर में बोल बाला


पार्टी किंग की और से एक बार फिर सभी को नया साल मुबारक हो
दिल्ली एनसीआर में पार्टी कि के नाम से मशहूर
हैंगओवर नाइट्स पार्टी एंटरटेनमेंट सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर साहिल सोंधी 31 दिसंबर की शाम नए की पार्टी साउथ दिल्ली में स्थिर स्कूटर लाउंज और बार में रख|
साहिल ने खास तोर पर अपने महिला मित्रों के लिए हाई सिक्योरिटी का इंतजाm किया 10 बाउंसर की स्पेशल टीम बुलाई नए साल साहिल सोंधी अपनी सभी फीमेल फ्रेंड्स को दीया tohfa पार्टी में लड़कियों की एंट्री ड्रिंक बिल्कुल मुफ्त रखी देखें तो दिल्ली या किसी बी क्लब में नए साल किसी की बी एंट्री फ्री नहीं होती।




-लेकिन साहिल सोंधी का तो अलग ही जलवा
हैंगओवर नाइट्स के मीडिया पार्टनर मुकेश
जी पार्टी को बेटीन कवरेज दि
सभी को गले लगा कर साहिल नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाएं दी साहिल और सुनकी पत्नी अनु सोंधी ने 12 बजे ही शैम्पेन और गन शॉवर की बरसात की
जिसको सारे गेस्ट को फुल एंटरटेनमेंट मिला है
साहिल सोंधी मीडिया को बताएं के आने वाले दिनों में दिल्ली के नए नए क्लब्स में अपने फैन फॉलोअर्स को बेस्ट पार्टी एंटरटेनमेंट देने वाले हैंगओवर नाइट्स का जलवा जारी रहेगा
पार्टी किंग की और से एक बार फिर सभी को नया साल मुबारक हो।



