भरौंधा के केरला पब्लिक स्कूल मे धूमधाम से मनाई गई 9वी वार्षिक महोत्सव

रंजीत कुमार
गुरूआ गया (संज्ञान न्यूज़)। गुरूआ के भरौंधा मे केरला पब्लिक स्कूल में 9वी वार्षिक महात्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ काज पंचायत मुखिया रितेश कुमार सिंह ने केक काट कर किया साथ छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया । मौके पर रितेश कुमार ने कहा कि शिक्षा पर सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए । शिक्षा ही एक रास्ता जो मनुष्यो को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है।

वही केरला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर भीम राज ने कहा कि हमारे यहां बच्चों के इंग्लिश एव हिन्दी मीडियम का विषयो का सभी का अनुभवी शिक्षको द्वारा बच्चो की अच्छी शिक्षा का दिया है। एव अनाथ एव गरीब बच्चों के लिए हमारे यहां निशुल्क शिक्षा का भी व्यवस्था है।



मौके मंडा पंचायत समिति पति राजेश पासवान गंगटी पंचायत मुखिया मनोज यादव मंदा अप मुखिया, रंजीत कुमार, जितेंद्र यादव, बिक्रम कुमार सनोज , मनीष सिंह राकेश कुमार दीपक कुमार राजेश्वरी प्रसाद खुशबू ,स्वीटी कुमारी आदि मौजूद थे