अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने जे पी आर इंटर कॉलेज के ग्राउंड में प्रतिभा सम्मान समारोह उत्सव का आयोजन किया।

राकेश कुमार संज्ञान न्यूज़


बहराइच (संज्ञान न्यूज़) जिले के मिहींपुरवा ब्लाक अंतर्गत भगड़िया ग्राम सभा में स्थित जे पी आर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार कोतवाली मुर्तिहा वन दरोगा राकेश कुमार,कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रदीप कुमार समाज सेवी और कॉलेज प्रबंधक दीपक कुमार मंत्री अभिलाष तिवारी और संतोष सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया
इकाई अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र और समाज हित में तत्पर है । मेधावी छात्र – छात्राओं के लिए प्रतिभा सम्मान उत्सव का आयोजन किया गया है ,ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिले। युवा मेहनत करे और आगे बढ़कर माता पिता और समाज का नाम रोशन कर जीवन को सफल बनावे । इकाई मंत्री अभिलाष तिवारी ने बताया कि ये विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार और वन दरोगा राकेश कुमार ने परिषद के कार्यों को सराहनीय बताया । मंच संचालन परिषद के राम प्रताप सिंह ने किया । इस मौक़े पर तहसील संयोजक मयंक जायसवाल इकाई के उपाध्यक्ष ओम चौधरी और पर्वजीत सिंह, संस्था की अध्यक्षा श्रीमती राज कुमारी देवी प्राचार्या श्रीमती सरोज सिंह और कॉलेज के सुंदर लाल , श्रीमती निशा जी , श्री विष्णु दयाल ,राकेश कुमार तथा अन्य कॉलेज स्टॉप और परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: