एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट खीरी द्वारा जनपद खीरी में विभिन्न स्थानों से 11 नाबालिग बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया।

धर्मेश शुक्ल क्राइम ब्यूरो चीफ

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुसार 05 वर्षों में बालश्रम से प्रदेश को मुक्त करने के संकल्प के क्रम में जनपद खीरी में श्रमायुक्त उप्र के आदेश, जिलाधिकारी खीरी, महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में बालश्रम के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा। जिसके क्रम में दिनांक 04.01.23 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के निरीक्षक जैनेन्द्र कुमार और कांस्टेबल राजेश कुमार द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सन्तोष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन खीरी के सन्तोष कुमार और सुचेतना के साथ श्रम मजदूर सेवा वैलफेयर सोसाइटी के जिला समन्वयक, अनुरूद्ध मिश्रा द्वारा। थाना निघासन क्षेत्रान्तर्गत दुकानों पर कार्य करने वाले किशोर श्रमिकों को चिन्हित करते हुए संबंधित सेवायोजकों के विरूद्ध नोटिस जारी की।

साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा सेवायोजकों से अपील की कि वे 14 वर्ष तक के किसी बच्चें को अपने यहाँ काम पर न रखे और 14 से 18 वर्ष के किशोर को केवल गैर खतरनाक प्रक्रिया में नियमानुसार ही नियोजित करें। उक्त अभियान के क्रम में 11 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: