थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, 02 वांछित अभियुक्ताओं को धर दबोचा गया।


मनोज वर्मा / धर्मेश शुक्ला
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) सम्पूर्ण जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 04.01.23 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 306/22 धारा 147/148/307/353/332/342/323/504/272 भादवि व 60(2) आबकारी अधि0 में वांछित 02 नफर अभियुक्ताओं विशुन कुमारी पत्नी लल्लन व नन्ही देवी पत्नी मानू कुमार को गिरफ्तार कर न्या0 भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्ताओं का विवरण-
1-विशुन कुमारी पत्नी लल्लन नि0 ग्राम कठ्ठौहा बेरिया सेमरा थाना निघासन जनपद खीरी
2-नन्ही देवी पत्नी मानू कुमार नि0 ग्राम बथुआ टांडा थाना सिंगाही जनपद खीरी।