एटा। सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस सेवा आज एक परिवार के लिए वरदान साबित हुई। 108 एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी ने रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने पर सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित।

संवाददाता मोहम्मद आसिफ।
एटा (संज्ञान न्यूज़) 108 एम्बुलेंस से में तैनात ईएमटी किशोर जो कि जिला महिला अस्पताल की 108 एम्बुलेंस पर तैनात है कॉल सेंटर से सूचना मिली कि ब्लॉक शीतलपुर के गड़ी बेंदुला गांव में साक्षी पत्नी सुनील के प्रसव पीड़ा हो रही है। चालक लोकेश कुमार के साथ ईएमटी किशोर महज 15 मिनट में गाँव पहुँच गए। गाँव से अस्पताल लाते समय बीच रास्ते में ही अचानक साक्षी के प्रसव पीड़ा और तेज होने लगी तो दोनों कर्मचारियों ने एम्बुलेंस को रास्ते में ही रोक कर अपनी सुझबुझ का परिचय देते हुए एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया व जच्चा बच्चा की जान बचाई। फिर एम्बुलेंस से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया जच्चा बच्चा की हालत बिल्कुल सुरक्षित है। घर वालों का कहना है एम्बुलेंस कमर्चारियों की जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। इसी मामले में जब जिला एटा के कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन त्यागी से पूछा गया तो उन्होंने ने जानकारी दी कि एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी को हैदराबाद में सफल प्रशिक्षण दिया जाता है उसके ही बाद एम्बुलेंस पर तैनाती दी जाती है जिससे कि रास्ते में होने वाली कठिनाइयों से सफलता पूर्वक निपटा जा सके।