सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही।


धर्मेश शुक्ल/विवेक वर्मा
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज) पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में एआरटीओ रमेश कुमार चौबे मय हमराही व प्रभारी यातायात जय प्रकाश यादव मय हमराही व यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत एआरटीओ व यातायात संयुक्त टीम द्वारा अवैध टैक्सी स्टैण्ड, डग्गामार वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी, 03 वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। 85 वाहनों का चालान कर कुल 152000/- शमन शुल्क अधिरोपित किया गया। मोटर साइकिल चलाते समय हेल्मेट अवश्य पहनें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, स्टंट बाइकिंग न करें, हमेशा जेब्रा क्रासिग से रोड़ क्रास करे। प्रेशर हार्न मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, स्कूल जाते समय हमेशा बाई साइड में चले एवं यातायात नियमों का पालन करे यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी।