शेरघाटी के केके कैंपेटेटिव द्वारा 4टेस्ट महासंग्राम मे टॉप छात्र छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत

रंजीत कुमार
शेरघाटी,गया (संज्ञान न्यूज़) फोर्थ टेस्ट महासंग्राम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन शहर के नूतन नगर में के.के कंपेटीटिव क्लासेस के द्वारा रविवार को किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जेल अधीक्षक आशिष रंजन, उपस्थित थे।
के.के कंपेटीटिव क्लासेस के निर्देशक कुंदन कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि में उपस्थित सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित के साथ शुरू किया गया। उसके बाद फोर्थ टेस्ट महासंग्राम परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को बारी- बारी से सील्ड देकर सम्मानित किया गया।

निर्देशक कुंदन कुमार ने बताया कि टेस्ट महासंग्राम में कुल 18 छात्राओं ने अधिक अंक लाकर अपने माता-पिता का हौसला बुलंद किया है। जिसमें प्रसिद्ध कुमार और मधु कुमारी ने अपने मेहनत और लगन से 94 प्रतिशत अंक लाया।



जिसे टेस्ट महासंग्राम के द्वारा सम्मानित किया गया। वही छात्र छात्राओं को उत्साहित करने के लिए हर वर्ष की भांति टेस्ट महासंग्राम का आयोजन किया गया है।