राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (GPDP) आम सभा हुआ संपन्न।


राकेश कुमार संज्ञान दृष्टि
मिहींपुरवा/बहराइच दिनांक 10/1/2023/को भगड़िया ग्राम सभा के पंचायत भवन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत (GPDP) आम सभा संपन्न हुआ भगड़िया ग्राम पंचायत पंचायत प्रधान जी की अध्यक्षता मैं बैठक की गई जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गुणवत्ता पुर्ण ग्राम पंचायत की योजनाएं बनाने एवं उनके क्रियाओं को जानने हेतु ग्राम पंचायत विकास सहयोग दल का गठन होना चाहिए इस दल के अध्यक्ष ग्राम प्रधान राजू जी होंगे एवं सहायक के रूप में सभी वार्ड पंच फ्रंटलाइन वर्कर महिला ग्राम संगठन के पद पदाधिकारी एवं सदस्य ग्राम पंचायत में से ग्राम विकास के बारे में सोचने वाले सरकारी रिटायर कर्मचारी एवं प्राइमरी एवं जूनियर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्राम के युवक होंगे
आज के बैठक में गठन समिति के पदाधिकारी महिलाएं अपनी समस्या कुछ इस प्रकार से रखें सबसे पहले उन्होंने एक चार्ट बनाया चार्ट में उन्हें में सर्वप्रथम समस्याएं लिखी और समस्याओं को अध्यक्ष महोदय के सामने पेश किए जिसमें आज का मुद्दा कुछ इस प्रकार हैं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं उद्योग, सड़क
आज इन्हीं मुद्दों पर गठन समिति के महिलाओं ने अपनी शिकायत ग्राम सचिव जी के सामने रखा और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान गठन समिति के महिलाओं को एवं ग्राम पंचायत सभी लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर अमल किया जाएगा उन्हीं के शिकायतों पर ही काम किया जाएगा
ग्राम विकास सहयोग दल इस प्रकार हैं
ग्राम सचिव, संदीप चौधरी
ग्राम प्रधान, राजू जी
पंचायत सं• अमीता देवी
वार्ड पंच, सुरेंद्र मौर्या, सदानंद कुमार, सुशांत कुमार
शिक्षा विभाग, अग्रसेन यादव
आशा, कविता देवी
सफाई कर्मी, मन्नू प्रसाद