अखिलेश यादव रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर गरजे

मुकेश शर्मा

रायबरेली( संज्ञान न्यूज़) अखिलेश यादव ने मंहगाई बेरोजगारी पर घेरा सरकार को,कहा प्रदेश का युवा बेरोजगार है,विकास के नाम पर सरकार ने कुछ नहीं किया,एक भी योजना नहीं दिखती ज़मीन पर,रायबरेली में सोमू ढाबा गिराए जाने को भाजपा की तानाशाही बताते हुए दी धमकी,कहा यह रास्ता दिखा रहे हैं कि हमारी सरकार आई तो हम भी गिराएंगे बिल्डिंग,केशव मौर्या को बताया बिना बजट का मंन्त्री,अपने मुख्यमंत्री बनाये जाने के ऑफर पर खुद ही ली चुटकी,कहा उनके पास नहीं हैं एक भी विधायक,वह ऐसे डिप्टी सीएम जिन्हें स्टूल और कुर्सी का नहीं पता है फर्क,गंगा पर चलाये जाने वाले क्रूज़ पर भी कसा तंज,कहा मैंने सुना है कि उसमें बार भी बनाया गया है,गंगा जी पर चलेगा बार वाला क्रूज़,अखिलेश यादव ऊंचाहार के सपा विधायक मनोज पांडेय जी की माता जी की पुण्यतिथि में पहुंचे थे शामिल होने।
के बाद रायबरेली के थाना गुरबक्श गंज खगिया खेड़ा गांव में हुए ट्रक हादसे में 7 लोगों की आकस्मिक हुई मौत के शोकाकुल परिवार के परिजनों से मुलाकात करने के लिए काफिले के साथ निकल पड़े और कहा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से हर संभव मदद की जाएगी और सरकार से भी हर संभव मदद की अपील की।

उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: