क्रिकेट टुनामेंट में काज की टीम ने मारी बाजी।

रंजीत कुमार

गुरुआ( संज्ञान न्यूज़)प्रखंड के काज पंचायत के जगरनाथपुर खेल के मैदान में शनिवार को क्रिकेट टुमामेंट का फाइनल मैच काज व सिहुली टीम के बीच खेला गया. जानकारी देते हुए बिक्रम पासवान ने बताया कि टौस जीतकर काज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 194 रन बनाये. जवाव में सिहुली की टीम ने आठ विकेट खोकर 146रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार काज की टीम ने 48 ऱन से जीतकर बाजी मार ली. इधर मुख्य अतिथि गुरुआ जिला पार्षद दक्षिणी के प्रतिनिधि मुमताज आलम, मुखिया रीतेश सिह, सरपंच बसंत सिह, , पकरी के सरपंच सकसेना कुमार, स्युक्त रुप से विजेता व उपविजेता टीम को सिल्ड देकर सम्मानित करते हुए दोनो टीमो के हौसला बुलंद किया. मैन औफ द मैच रोहित योद्धा, व मैन औफ द सिरिज मो फैजल को मिला. मौके पर न्य आदर्श क्रिकेट क्लव जगरनाथपुर के अध्यक्ष विक्रम पासवान, कुमार सिंह अमरजीत पासवान, मगध टीवी पत्रकार अनिल कुमार गौतम कुमार, राजा, राहुल, शुभम, आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

%d bloggers like this: