यातायात पुलिस व एआरटीओ खीरी की संयुक्त टीम द्वारा सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत की गई कार्यवाही।


मनोज वर्मा (ब्यूरो चीफ)
लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़) आज दिनांक 15.01.2023 को जनपद खीरी में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस व एआरटीओ (प्रवर्तन) खीरी श्री रमेश कुमार चौबे की संयुक्त टीम द्वारा सिसैया चौराहा व बस्ती- पीलीभीत मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया व सुरक्षित यातायात संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया । हैंडबिल, पम्पलेट इत्यादि वितरित कर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई ।


यातायात पुलिस व आरटीओ की संयुक्त टीम द्वारा बस्ती -पीलीभीत मार्ग पर डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर ओवरलोड, ओवरहाइट, सीटबेल्ट धारण न करने, ओवरस्पीडिंग व खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले व यातायात नियमों के उल्लंघन में कुल 125 चालान किए गए, 245000/- रु0 सम्मन शुल्क अधिरोपित किया गया व 06 वाहन सीज किए गए।