गुरुआ थाना क्षेत्र के मोरहर नदी से हो रही थी अबैध बालू उठाव प्रशासन मौन ग्रामीणों ने किया हो हल्ला।

रंजीत कुमार
गुरुआ। गया ( संज्ञान न्यूज़) के मोरहर नदी के बरमा घाट से अवैध तरीके से बालू उठाव पर रोक लगाने के लिए वरमा गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह से ही नदी घाट में उतर गए हैं।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया की इस घाट से बालू की कोई टेंडर नही हुई है,लेकिन फिर भी स्थानीय ताकत के जोर से ठिकेदार के द्वारा जबरन अवैध तरीके से बालू की उठाव किया जा रहा था।जिसको लेकर ग्रामीणों ने ठिकेदार के प्रति हो हंगामा करते हुए अवैध रूप से हो रहे बालू उठाव को रोक लगा दी है। हालाकि इस घटना को लेकर बालू ठेकदार ने कई लोगो के ऊपर गुरुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज भी कराई है।इसके बाबजूद भी ग्रामीणों ने बताया की पुलिस के छोड़ कोई भी व्यक्ति इस घाट से बालू उठाव करता है तो हमलोग पूरे ग्रामीण जनता एक होकर बालू की अवैध धुलाई नही होने देगी।उन्होंने यह भी बताया की इसको लेकर चाहे हमलोग की जान क्यों नही चली जाए।किंतु अवैध बालू की उठाव नही होने देंगे।हालाकि कई ग्रामीण सूत्रो ने पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को भी बालू तस्कर के साथ मिली भगत करने का आरोप लगा रहे है।हालाकि की सही मामला क्या है जांच के बाद ही पता चल पाएगा