भ्रष्टाचार अत्याचार अन्याय के खिलाफ संगठित होकर आंदोलन करें किसान मजदूर।

संवाददाता मोहम्मद आसिफ

एटा (संज्ञान न्यूज़) आपको अवगत कराना है कि दिनांक 18 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले जलेसर तहसील में किसान मजदूर नौजवानों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई उक्त बैठक में एक मत हो सभी ने भ्रष्टाचार अत्याचार अन्याय के खिलाफ संगठित होकर निरंतर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया साथ ही उक्त बैठक में आए तहसीलदार जलेसर को अवगत कराया कि आपके तहसील में तैनात लेखपाल कानूनगो के द्वारा किसान मजदूर नौजवानों के खसरा खतौनी की फर्द, मृतक किसान के स्थान पर वरिसानो के नाम अंकित करने के नाम पर, खेतों की पैमाइश कराने, आपसी बंटवारे, हिस्सा प्रमाण पत्र, जमीनों को बंधक कराने एवं बंधक मुक्त कराने, बैनामा सुदा जमीन की अमलदरामद कराने आदि के नाम पर तहसील में जमकर लूट की जा रही है तत्काल प्रभाव से उपरोक्त लूटो को रोकते हुए संबंधित क्षेत्रीय लेखपालों की तैनाती स्थल पर रात्रि में रुकने की व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए एवं दिन में जनसमस्याओं के निस्तारण कराने हेतु पंचायत में रोस्टर बनाकर नियमित रूप से लेखपाल कानूनगो को दिन में बैठाला जाए जिस पर उपस्थित तहसीलदार ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि अतिशीघ्र रोस्टर जारी कर संबंधित लेखपालों को तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम सहित रोस्टर के हिसाब से दिन में जन समस्याओं के समाधान कराने का प्रयास तत्काल प्रभाव से कराया जाएगा उपस्थित संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन समस्याओं के लिए किसानों ने अगर पुनः संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से बात की और समस्याओं का धरातल पर समाधान नहीं हुआ तो उक्त तहसील में अतिशीघ्र व्यापक रूप से बड़ा आंदोलन किया जाएगा उपस्थित समस्त सम्मानित क्रांतिकारी किसान साथियों से कहा गया कि 23 जनवरी को एटा सदर तहसील में होने वाली तालाबंदी पर सारे लोग अपनी दृष्टि बनाए रखें एवं अधिक से अधिक संख्या में अपनी तहसील में उपस्थित रहकर जेल भरो आंदोलन की तैयारियां करते रहे जब तक किसान मजदूर नौजवान संगठित होकर आंदोलन कर व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई नहीं लड़ेंगे तव तक भ्रष्टाचार अत्याचार अन्याय में डूबे हुए अधिकारी कर्मचारी नेता आम जनमानस का निरंतर शोषण करते रहेंगे अब यह शोषण किसी भी हालत में किसान मजदूर नौजवान बर्दाश्त नहीं करेगा हर स्तर पर मुंहतोड़ जवाब देने का प्रयास किया जाएगा

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव तेज सिंह वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप अहीर, संरक्षक बाबूराम वर्मा, संरक्षक मास्टर सीपी सिंह जादौन, जिला उपाध्यक्ष गीतम सिंह वर्मा, तहसील अध्यक्ष हरदयाल सिंह जाटव, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, हाकिम सिंह नेताजी, सरवन सिंह वर्मा, चोब सिंह बघेल, मान सिंह बघेल, मीना देवी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: