सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत की गई कार्यवाही।


मनोज वर्मा (ब्यूरो चीफ)
लखीमपुर खीरी ( संज्ञान न्यूज़) दिनांक 18.01.2023 को सड़क सुरक्षा माह 2023 के अंतर्गत जिलाधिकारीखीरी, श्री महेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा माह के अभियान के क्रम में वाई0 डी0 कालेज में श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सुबोध कुमार जायसवाल, एआरटीओ प्रवर्तन, एआरटीओ प्रशासन व प्रभारी यातायात श्री जय प्रकाश यादव के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त विभागाध्यक्ष व लगभग 1800 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जिनको यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट धारण करने, तीन सवारी न चलने, सड़क पर वाहन पार्क न करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करने व यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा प्रवर्तन अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 175 चालान किये गये व 175000/- रु0 शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।

