आजा नचले डांस प्रतियोगिता होगी 22 जनवरी को।


संज्ञान न्यूज़ टीम
हाथरस ( संज्ञान न्यूज़) गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस एवं श्री श्याम इवेंट मैनेजमेंट द्वारा डांस प्रतियोगिता का अयोजन कराया जा रहा है प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी (संस्थापक/अध्यक्ष) गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस ने बताया कि 22 जनवरी दिन रविवार को सुबह 11 बजे से श्री अक्रूर इंटर कालेज मैदान नवल नगर निकट भैरो मंदिर अलीगढ़ रोड़ हाथरस आज नचले डांस कांपटीसन शो का अयोजन किया जा रहा है। जिसमे काफी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया है अपने डांस की प्रतिभा को दिखाने आ रहें हैं, गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस के संस्थापक/अध्यक्ष, पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी ने बताया कि कार्यक्रम में जुनियर और सीनियर दो कैटेगरी रखी गई हैं, जिसमें जुनियर 5 साल से 14 साल तक के बच्चे व सीनियर में 14 से 30 साल तक की लड़कियां महिला भाग ले सकती हैं इस दौरान गौरव दुबे, सत्यम तोमर ,निखिल वर्मा, अनुराग वर्मा, भूपेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

