ए0एच0टी0यू0 खीरी द्वारा, कवच योजना के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया।

मनोज वर्मा ( ब्यूरो चीफ)

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)आज दिनांक 19.01.2023 को ए0एच0टी0यू0 टीम जनपद खीरी द्वारा थाना चंदन चौकी क्षेत्र मे कवच योजना के तहत भारत नेपाल सीमा पर लगी एसएसबी व एनजीओ और बॉर्डर के ग्राम देवराही जयनगर गावो मे जाकर पुलिस अधीक्षकखीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक जैनेंद्र कुमार, का0 राजेश कुमार, महिला आरक्षी नीरज गिल, महिला आरक्षी सीमा सिंह चौहान ,थाना चंदन चौकी से प्रभारी निरीक्षक श्री राम लखन पटेल कांस्टेबल रजत कुमार नितिन कुमार, श्लोक कुमार ,नितिन यादव, राहुल कुमार सिंह, यस यस बी उपनिरीक्षक जीडी मदन गोपाल, कांस्टेबल जीडी उदय कुमार ,राजेंद्र कुमार, दीपक सिंह व चाइल्ड लाइन पलिया से इंद्र कुमार अवस्थी अंकिता मौर्य की सयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम बाल भिक्षावृत्ति व मानव तस्करी बचपन बचाओ अभियान बाल विवाह इंडो नेपाल सीमा पर बसे गांव देवराही जयनगर के गांव के ग्राम प्रधानों तथा बॉर्डर पर लगे एसएसबी के बीओपी पर लगे जवानों से और भारत नेपाल के एनजीओ से संपर्क सूत्र आदान वार्ता कर दूरभाष का आदान प्रदान व जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: