गया पुलिस हुई हाईटेक, हाईटेक तरीके से गश्ती की होगी मॉनिटरिंग


संवाददाता रज़ा सिद्दीक़ी
गया (संज्ञान न्यूज़) गया पुलिस ने बोधगया में क्यूआर कोड आधारित ई बीट सिस्टम की शुरुआत की गई है। नई प्रणाली के तहत बोधगया पुलिस की गश्ती टीम थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट होटल, बैंक सहित कई संवेदनशील स्थानों में क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसकी निगरानी के लिए संबंधित थाना प्रभारी के साथ साथ वरीय अधिकारी कर सकेंगे ।पुलिस पहले अपनी गतिविधियों को मैनुअल रुपं से रिकॉर्ड करना पड़ता था। अब इसकी हाईटेक तरीके से निगरानी हो सकेगी!
नई बीट सिस्टम से पुलिसकर्मी कोर्ट को अपने मोबाइल फोन से रूट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। ऐप आधारित qr-code तथा कैमरे का उपयोग करता है जिससे कंट्रोल रूम तथा वरीय अधिकारियों को सिस्टम की real-time आधारित पर मॉनिटरिंग की जा सकेगी । एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि यह क्यूआर कोड प्रमुख आभूषण दुकानों, बैंक,होटलों में लगाए जायेंगे।जिसके बाद स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस गश्त तेज करने के तहत जिले भर में जल्द हीं और QR कोड बढ़ाए जाएंगे।



