गुरुआ में मत्स्य विभाग के लापरवाही से मत्स्य पालकों मे आक्रोश।

गुरुआ।प्रखंड क्षेत्र के मत्स्य पालक सरकारी उदासीनता से काफी परेशान हैं.एक ओर सरकार बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर मत्स्य पालन करने के लिए तालाब की खुदाई पर सब्सिडी मुहैया करा रही है तो दूसरी ओर श्रीराम बिगहा गांव के मत्स्य पालक डाॅ अनिल कुमार के तालाब में एक सप्ताह पहले ठंड के कारण करीब पांच लाख रुपए की मछली मर गई थी.इसके लिए वह कई बार मत्स्य विभाग के अधिकारी को सूचित किया कि इस तालाब की पानी को जांच किया जाए आखिर इतनी संख्या में मछली की मौत कैसे हो रही है, लेकिन अभी तक मत्स्य विभाग की टीम इसकी कोई शुद्धि नही लिया है. मत्स्य पालक डाॅ अनिल कुमार ने यह भी बताया कि हमारी तालाब काज पंचायत के जीटी रोड के निकट गंगटी मोड़ के पास करीब दो एकड़ में है.वहां मछली की देखभाल करने को लेकर लालदेव चौधरी, रुपेश कुमार एवं विदेश्वर यादव नामक मजदूर चौबीस घंटे मौजूद रहते हैं. उन्होने बताया कि कर्ज लेकर मछली पालन कि व्यवसाय शुरु किया था लेकिन मत्स्य विभाग से किसी प्रकार की सहयोग नही मिलने के कारण मछली पालन की धंधा छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं.इससे उनके परिजन समेत आसपास के लोगो मे आक्रोश देखा जा रहा है.

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: