श्रीराम विगहा में तीन दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शुरु।


रंजीत कुमार
गुरुआ गया( संज्ञान न्यूज़) प्रखंड के श्रीराम विगहा गांव में श्रीराम विगहा स्पोर्टीग क्लव के द्वारा तीन दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारम्भ गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, जिला पार्षद के पूर्व अध्यक्ष करुणा कुमारी, प्रखंड प्रमुख नीलम कुमारी यादवेन्दु,उर्मिला देवी, मधु क्लिनिक के संचालक डा अनिल कुमार, क्लव के वरीय सदस्य राजाराम यादव,डा सुनिल कुमार, शिक्षक सतेन्द्र कुमार ने संयुक्त रुप से क्लश यात्रा के साथ किया गया. इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार,सुमंत कुमार,सचिन कुमार,संजीव कुमार आदि लोगो ने बताया कि तीन दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में लगभग ढाई सौ की संख्या महिला व किशोरियों ने मोरहर नदी से क्लश मे जल भरकर श्रीराम विगहा यज्ञ स्थ्ल तक पहूचे.तत्पश्चात प्रोफेसर डॉ जितेन्द्र पांडे के वैदिक मंत्रोचार के साथ यज्ञ का शुभारम्भ किया गया.जो 21 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगा.