एक शाम देश के तिरंगे के नाम कार्यक्रम मे दिखा फैशन , डांस सिंगिंग का रोमांच सुल्ताना और हनी ने दिया बच्चो को मंच

DKSD KAPOOR LADLI FOUNDATION कार्यक्रम मे विकलांग बच्चे समेत नन्हे नन्हे बच्चो ने लिया भाग

फैशन के मिस्टर एन्ड मिस किडस शो टॉपर दिल्ली 2023 रहे आयुष राजपूत , युवकशी कश्यप

फैशन के मिस्टर एन्ड मिस सीनियर शो टॉपर दिल्ली 2023 विकलांग केटेगरी से रखे गए

डांस की विजेता रही पल्ल्वी और निभा जैन , संगीत की जादूगर रही अंजना

कार्यक्रम मे जीतने वालो को डायरेक्टर आदित्य वर्मा जलाज और शिवा दादू ने अपनी फिल्म मे साइन किया

गीता शर्मा

नई दिल्ली। एनजीओ एक ऐसा स्थान है जहां भारत का भविष्य विकसित हो रहा है.. जो लोग सभी श्रेणी की सहायता करते हैं.. जो लोग किसी धर्म के बीच अंतर नहीं करते हैं जो लोग मानव और मानवता के लिए नि: स्वार्थी काम कर रहे हैं..जी हा हम बात कर रहे हैं भारत में एक ऐसी संस्था की जो सभी दुनिया के मुद्दों के बारे में बात तो करती है.. लेकिन उनमें से केवल कुछ ही जानते हैं कि उनके लिए कैसे काम किया जाए आज हम बात कर रहे हे DKSD KAPOOR LADLI NOOR फाउंडेशन की जो हमेशा से समाज के लिए आगे आता रहा हैं..ऐसी बीच DKSD KAPOOR LADLI NOOR FOUNDATION ने राजधानी दिल्ली के INDIAN ISLAMIC CENTER में एक शाम देश के तिरंगे के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया…इस कार्येक्रम में कई सामाजिक संस्थाओं के अलावा, सिविल डिफेन्स, दिल्ली पुलिस, बीएसफ, इंडियन आर्मी , और चीफ गेस्ट राजेश ऋषि, मनोज तिवारी, एसडीएम गौरव सैनी साउथ ईस्ट दिल्ली, दादा साहेब फाल्के की पोती वंदना गौतम, दिल्ली पुलिस मधु बाला, रणवीर सिंह, समाज सेवक वीरेंदर सेहरावत, लव महरोत्रा – हर्ष एयर कार्गो संस्था मे व्यापार कंसलटेंट,
एक्टर जुनैद खान, आस्था माँ, राकेश गोस्वामी , कुणाल सिंह राजपूत , रोहित बसोइया , राजपाल सिंह निगम पार्षद वार्ड 174 , स्वामीनाथ जैसवाल , सिंगर रंजीत सिंह, हरप्रीत हैरी ,दिव्यानी मुखर्जी, प्रियका महाजन इस कार्यक्रम मे उपस्तिथ रहे। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में सिंगर मोंटू पंजाबी , आँशु पंजाबी, नंद किशोर और अमित जैन, राकेश गुलाटी ने अपनी आवाज से सबका दिल जीत लिया।

आपको बता दे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक खास शख्स का काफी योगदान रहा। जिनका नाम रमेश अग्रवाल जो की सेलिब्रिटी सिंगर सरिता अग्रवाल ट्रस्ट से है इन्होने वहा मौजूद सभी बच्चो को अपनी संस्था के बैग बांटे साथ ही इनकी टीम पूरे देश मे अपनी टीम के साथ एक अच्छा कार्य कर रही है DKSD KAPOOR LADLI NOOR FOUNDATION कार्यक्रम मे इन्होने अपनी टीम के साथ शानदार गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। और विकलांग बच्चो को आशीर्वाद दिया। DKSD KAPOOR LADLI NOOR FOUNDATION की नेशनल सेकेट्री और सीनियर चीफ वार्डन राजेंदर जी और पत्रकार हनी महाजन विकलांग बच्चो को मंच देते आए है इस कार्यक्रम को भी उन्होंने विकलांग बच्चो के लिए आयोजित किया जिसमे डांस, फैशन म्यूजिकल कार्यक्रम रखा गया जिसमे हर जगाह् से आए बच्चो ने शानदार कला दिखा कर जज का दिल जीत लिए। आपको बता दे इस कार्यक्रम फैशन से MR DELHI SHOW TOPPER 2023 विकालग केटेगरी से जीते और MR KIDS SHOW TOPPER 2023 रहे आयुष राजपूत , साथ ही MISS DELHI SHOW TOPPER 2023 भी विकलांग केटेगरी से जीती और MISS DELHI SHOW TOPPER 2023 एक नन्ही से क्यूट सी परी युवकशी कश्यप रही। तो वही डांस केटेगरी मे छोटे शहर मे अपनी पहचान बनाने वाले सूरज सरकार और पल्लवी और बच्चो मे क्यूट सी परी निभा जैन को विनर घोषित किया गया। साथ ही सिंगिंग क्वीन रही अंजना। इस कार्यक्रम मे विजेता को डायरेक्टर एन्ड प्रोडूसर , जलज वर्मा, प्रियंका जलज वर्मा, मोनिका प्ले बैक सिंगर ने अपनी आने वाली फिल्म कुदरत एक प्रेम कथा साइन किया। साथ ही डायरेक्टर शिवा दादू ने भी अपनी आने वाली वेब सीरीज के लिए इन सभी विजेता को साइन किया। एक शाम देश के तिरंगे के नाम को सफल बनाने मे इन सभी मुख्य अतिथियों का सुल्ताना प्रवीन और हनी महाजन ने इन सबका शुक्रिया अदा किया। साथ ही इस कार्यक्रम मे 100 बच्चो ने प्रतियोगिता मे भाग लिया जिसमे 10 बच्चो को केटेगरी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उत्कर्ष कश्य , सेजल , पंकज , सूरज , तन्वी, वरुण , पलवी ,निभा जैन, हीना ,जितेंदर , प्रवेश , नीतू , अजय , तेजपाल , रोहित , पूनम , रमेश , वान्या, जैनिका इन सभी को सर्टफिकेट अवार्ड भी दिए गए।


इन सभी को तैयार करने मे मेकअप आर्टिस्ट ज्योति अरोड़ा और उनकी टीम का काफी योगदान रहा इन सभी मेकअप आटिस्ट की मुख्य अतिथियो नेल काफी सराहना की। इतना ही नहीं DKSD KAPOR LADLI FOUNDATION एक ऐसी संस्था है जो हमेशा से समाज सेवा करता आया है LALDLI FOUNDATION राजेंद्र कपूर ने यहाँ उपस्तिथ सभी मेहमानों को अवार्ड से समानित किया…साथ ही कार्येक्रम के आयोजक राजेन्द्र कपूर, सुल्ताना प्रवीन और हनी महाजन ने बताया इस कार्येक्रम को करने का मकसद ये हैं कि उन लोगो को प्रोसाहित करना जो देश और समाज के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: