शुभाशीष संस्थान में दिव्यांग बच्चों संग मनाया गया गणतंत्र दिवस।


मुकेश शर्मा
रायबरेली (संज्ञान न्यूज़) राष्ट्रीय न्यास भारत सरकार की स्टेट नोडल एजेंसी सेण्टर, शुभाशीष संसथान रायबरेली में दिव्यांग बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शुभाशीष संस्थान के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजा रोहण किया। दिव्यांग बच्चों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया तथा एक सुर में “सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गाके सबका मन मोह लिया’। शुभाशीष संस्थान का प्रांगण भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा। इस अवसर पर शुभाशीष संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ.क्षमा श्रीवास्तव, डायरेक्टर वैभव श्रीवास्तव एवं ऐश्वर्य श्रीवास्तव, प्रोग्राम डायरेक्टर श्रीमती प्रांजली श्रीवास्तव, शुभाशीष संस्थान में कार्यरत विशेष शिक्षक एवं डी.एड, विशेष शिक्षा में प्रशिक्षण ले रहे हैं प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे।