74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन खीरी में भव्य रैतिक परेड एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।


74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन खीरी में भव्य रैतिक परेड एवं देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
मनोज वर्मा ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर
लखीमपुर खीरी दिनांक 26.01.2023 को जनपद खीरी में देश का 74वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में भव्य रैतिक परेड व देशभक्ति विषयक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सभापति प्राक्लन समिति विधान सभा उत्तर प्रदेश (दर्जा राज्य मन्त्री), लोकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं परेड का मान प्रणाम लिया गया। तत्पश्चात नागरिक पुलिस, पी०ए०सी०, अग्निशमन पुलिस, रेडियो शाखा, यू०पी० 112, एन०सी०सी०, होमगार्ड व ग्राम प्रहरी (चौकीदार) की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट व हर्ष फायरिंग कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई। तदोपरांत पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० महोदय द्वारा प्रदत्त “सिल्वर मेडल” व प्रशस्ति पत्र को मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा को प्रदान किया गया तथा उन्हें बधाई दी गई।


तत्पश्चात उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य कर जनपद पुलिस का नाम बढ़ाने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। बाद परेड विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति व साहस भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी , जिला जज महोदय सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहें।