प्राथमिक विद्यालय इन्द्रानगर में किया गया ध्वजारोहण

संज्ञान न्यूज़/सुरेश कुमार

निघासन खीरी। ग्राम पंचायत दरेरी के ग्राम इन्द्रानगर स्कूल प्राथमिक विद्यालय इन्द्रानगर आज 26 जनवरी को ध्वजारोहण किया गया इसके बाद बच्चो के द्वारा गीत संगीत प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया जिसमे गणतंत्र दिवस के मौके पर देश का संविधान लिखने वालो और देश को और आजाद कराने वाले वीरो को याद किया गया । इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि ओमकार गोस्वामी द्वारा प्राथमिक विद्यालय इन्द्रानगर में ध्वजारोहण किया इस दौरान शिक्षकगण , प्रधान ओमकार स्कूल अध्यक्ष शिवकुमार चौहान और गांव के कुछ सदस्य जोगिंदर बिस्मिल्लाह, नविरशुल, रामविलास मौर्य , बिकाऊ ने संविधान के बारे में बच्चो को बताए । उपस्थित सभी लोगो ने गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया इस कार्यक्रम में प्रधान प्रति ओमकार गोस्वामी और तमाम ग्रामीण मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। यह वो दिन था जब से हम कहने लगे कि हम भारतवासियों का अपना संविधान व कानून है और हमें ब्रिटिश राज से पूरी तरह आजादी मिल गई है। साथियों यह संविधान ही है जो भारत के नागरिकों के एक सूत्र में बांधे रखता है इसलिए यह दिन हमारे लिए बेहद खास है।26 जनवरी उस दिन को याद दिलाता है, जब 1935 के भारत सरकार अधिनियम को भारतीय संविधान द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था। इस वर्ष भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, जिसकी थीम ‘जन-भागीदारी-लोगों की भागीदारी’ है। इस साल गणतंत्र समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूलों में नृत्य, गायन, निबंध और भाषण सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। ऐसे में हम आपको इस लेख के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर लिखे जाने वाले निबंध के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने दोस्तों, सहकर्मियों और शिक्षकों को प्रभावित कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: