लूटी गयी सरकारी पिस्टल बरामद वांछित25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत व उसके 02 भाईयों को अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

राकेश कुमार वर्मा सहायक ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी (संज्ञान न्यूज़)

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 28.01.2023 को थाना गोला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 24/23 धारा 147/332/353/323/504/506/392 भादवि व 7 CLA ACT में वांछित 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत पुत्र शंकरलाल नि0 ग्राम महोशपुर थाना गोला जनपद खीरी व उसको 02 भाईयों कौशल उर्फ कमल किशोर व वेदप्रकाश को अलीगंज से खीरी रोड पर कबीर धाम जाने वाले तिराहा के पास ग्राम मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत की निशानदेही पर लूटी गई सरकारी पिस्टल मय 10 अदद कारतूस मय मैगजीन ग्राम हिण्डोलना में उसके रिश्तेदार के घर के पास से बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा-कारतूस भी बरामद किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना गोला पर मु0अ0सं0 33/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।

दिनांक 20.01.2023 को थाना गोला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छैरासी में दो पक्षों में गन्ना काटने को लेकर विवाद हुआ था जिसकी सूचना पर चौकी इंचार्ज सहित पुलिस बल के मौके पर पहुँचे थे। जहाँ पर एक पक्ष द्वारा चौकी इंचार्ज से विवाद किया गया व उसी दौरान सरकारी पिस्टल भी लूटी गई थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी गोला के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की जाँच में प्रकाश में आयें मुख्य अभियुक्त संजय उर्फ रंजीत की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु 10,000 रुपये के नकद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-संजय उर्फ रंजीत पुत्र शंकरलाल नि0 महेशपुर थाना गोला जनपद खीरी
2-कोशल उर्फ कमल किशोर पुत्र शंकरलाल नि0 महेशपुर थाना गोला जनपद खीरी
3-वेदप्रकाश पुत्र शंकरलाल नि0 महेशपुर थाना गोला जनपद खीरी

बरामदगी
01 अदद लूट की सरकारी पिस्टल मय 10 अदद कारतूस मय मैगजीन
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर

Leave a Reply

%d bloggers like this: