गुरुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरहर नदी से हो रही है ओवर लोड बालू की धुलाई।

गुरुआ थाना क्षेत्र के मोरहर नदी के बैजू धाम बालू घाट एव बर्मा घाट से लगातार ट्रैक ट्रैक्टर द्वारा ओवर लोड बालू के धुलाई दिन भर हो रही जिसे से आए दिन रोज गुरुआ बाजार एव रोड पर लोगो को जाम का समस्या तो दूसरी ओर सड़क दुर्घटना के सभावना सामना करना पड़ रहा है। जिसे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासनों के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा हैं।वही ब्लॉक एव थाना से सैकड़ों ओवर लोड बालू लदा गाडियां रोज गुजरती हैं फिर भी यहां के शासन प्रशासन मुख दर्शक बने हैं।

About Author

Leave a Reply

%d bloggers like this: