महमूद अली हॉस्पिटल महेवागंज की तरफ से निशुल्क हेल्थ चैकअप का हुआ आयोजन।


मतीन उस्मानी
लखीमपुर खीरी( संज्ञान दृष्टि) दिनांक 29 जनवरी 2023 को महमूद अली हॉस्पिटल महेवा गंज की तरफ से ग्राम खैंय्या कोड़री में 250 मरीजों का निःशुल्क हेल्थ चेकअप किया गया ।जिसमें सभी मरीजों को 5 से 15 दिनों तक की दवा निःशुल्क वितरित की गई। और निःशुल्क खून की जांच कराई गई ।साथ ही मशीन द्वारा हड्डियों की जांच की गई ।तथा सर्दियों में होने वाली बीमारियों के बारे में भी जागरूक कराया गया। महमूद अली हॉस्पिटल की तरफ से प्रत्येक महीने की 29 तारीख को निशुल्क हेल्थ चेकअप का आयोजन कई वर्षों से चल रहा है महमूद अली हॉस्पिटल के डॉक्टर मोहम्मद हसीब हमदर्द गरीबों के रहनुमा बिना फीस के लोगों का उपचार किया करते हैं जरूरतमंद लोगों का हर संभव किसी ना किसी प्रकार से डॉक्टर मोहम्मद हसीब मदद किया करते हैं

